About Us

[vc_row][vc_column width=”1/4″][/vc_column][vc_column width=”3/4″][vc_column_text]ब्राह्मण परिवार की अथक सेवाधारी बेहद यज्ञ की आदिरतन हम सबकी लाडली आदरणीयदादी जानकी जी का 103 वॅा जन्म दिवस 1 जनवरी 2019 को धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रकृति जीत के वरदान से पल रही दादी जी आज भी फरिश्तेकी तरह उड़कर देश-विदेश में जाकर सेवाएं कर रही हैं।  ऐसे ब्राम्हण परिवार की अति लाडली दादी जानकी जी के इस जन्म दिवस पर हम सभी ब्राम्हणपरिवार की तरफ से उन्हें कुछ विशेष सौगात देना चाहते हैं। जिसमें आप सभी सेंटर इंचार्ज, सब-जोन इंचार्ज, जोन इंचार्ज भाई-बहनों का सहयोग आवश्यक होगा।
1 जनवरी के अवसर पर पूरे देश में एक साथ 4000 जगहों पर राष्ट्रीय रक्तदान (रक्तदान सप्ताह) महाअभियान चलाने का दृढ़ संकल्प किया है। आज वर्तमान परिस्थिति के अनुसार अनेक जगह आपदाएं, दुर्घटनाएं एवं अनेक बीमारियों के चलते अस्पतालों में खून की कमी पड़ती है और हमारीसंस्था हमेशा से  ही सामाजिक दायित्व निभाकर समाज सेवा में निरंतर योगदान देती आ रही है। इसी उपलक्ष्य से यह रक्तदान महाअभियान करने जा रहे हैं। प्रत्येक रक्तदान शिविर से कम से कम 103 यूनिट रक्त संकलित करने का लक्ष्य है। पूरे देश से एक लाख से अधिक यूनिट रक्त संकलित होगा,जो हमारी संस्था द्वारा किया गया सर्वोच्च कीर्तिमान होगा।
आप भी इस पुनीत कार्य में सहयोग अवश्य देंगे। इस कार्य के लिए क्या विशेष प्लान बनाना है, उसकी एक लिस्ट इस पत्र के साथ संलग्न होगी,जिससे आपको मार्गदर्शन मिलेगा। हम मोबाइल से भी आप के संपर्क में रहेंगे। उपरोक्त कार्य के लिए नजदीकी ब्लड बैंक से संपर्क कर अपने सेंटर कीतिथि निश्चित कर मुख्यालय को अवश्य भेजें। इसके लिए हमारे सहयोग की आवश्यकता होने पर जरूर संपर्क कर सकते हैं।
हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस महान पुनीत कार्य में अपने सेवा केंद्र के भाई-बहनों के सहयोग से दादी जी को अनोखी सौगातदेने के कार्य में आप अपनी सहभागिता निभाएंगे।
ईश्वरीय सेवा में,
बीके डॉ. प्रताप
निदेशक, ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
माउंट आबू मो. 9414153717
बीके भरत
सेक्रेटरी
ब्रह्माकुमारीज, शांतिवन
मो. 9414164200
Email address – [email protected] , [email protected][/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]